घूसकांड मामले में इटारसी पोस्ट प्रभारी भी निलंबित

घूसकांड मामले में इटारसी पोस्ट प्रभारी भी निलंबित

इटारसी। आरपीएफ (RPF) की बानापुरा (Banapura) चौकी इंजार्ज धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) को घूसखोरी मामले में रंगे हाथों सीबीआई (CBI) की कार्रवाई के बाद अब इटारसी पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र सिंह (Devendra Singh) को भी निलंबित कर दिया गया है। इटारसी की कमान हबीबगंज (Habibganj) थाना प्रभारी एससी दुबे (SC Dubey) को सौंपी गयी है। इसी तरह से धर्मपाल सिंह के रिश्वत कांड में पकड़े जाने के बाद बानापुरा का प्रभारी होशंगाबाद (Hoshangabad) चेक पोस्ट प्रभारी प्रधान आरक्षक मनोज कुमार (Manoj Kumar) को दिया गया है।
रिश्वतखोरी के मामले में बदनाम होने के बाद आरपीएफ अफसरों ने निगरानी में लापरवाही एवं अधीनस्थ स्टाफ की कार्यप्रणाली में लापरवाही उजागर होने को देवेंद्र कुमार की लापरवाही माना गया है। इधर विभाग ने आरपीएफ थाने का चार्ज हबीबगंज थाना प्रभारी एससी दुबे व होशंगाबाद चैक पोस्ट के प्रधान आरक्षक मनोज कुमार को बानापुरा का चार्ज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डीपी सिंह के इटारसी के सरकारी आवास को भी सीबीआई ने सील कर दिया है। सीबीआई डीपी सिंह को कल गिरफ्तार कर भोपाल (Bhopal)  गई है। इस मामले में पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। इस मामले में आरपीएफ के बड़े अफसरों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। डीपी सिंह जहां भी वसूली करता था वहां बड़े अफसरों के नाम का उपयोग करता था।


TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!