इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी ट्रेन नैनी स्टेशन तक जाएगी

Rohit Nage

इटारसी। उत्तर मध्य रेल (North Central Railway) के प्रयागराज छिवकी स्टेशन (Prayagraj Chheoki Station) पर अधोसरंचना कार्यों के चलते आज 14. जुलाई 2023 से 01 अगस्त 2023 तक इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस (Itarsi-Prayagraj Chheoki-Itarsi Express) को नैनी स्टेशन (Naini Station) पर ही टर्मिनेट/ओरजिनेट करने का रेल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली ट्रेन 14 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक प्रयागराज छिवकी की बजाय नैनी स्टेशन तक जाएगी। यानी नैनी स्टेशन पर सुबह 09:55 बजे टर्मिनेट हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी ट्रेन 15 जुलाई 2023 से 01 अगस्त 2023 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाय नैनी स्टेशन से रात्रि 21 बजे प्रस्थान करेगी। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की जानकारी पता कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!