इटारसी। इटारसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (tarsi Premier League Cricket Competition) गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर 5 जून से खेली जाएगी। प्रतियोगिता रात्रिकालीन होगी जिसमें शाम 7 बजे से पहला मैच खेला जाएगा। लीग के प्रत्येक मैच 8-8 ओवर के होंगे जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10-10 ओवर के होंगे। सभी मैच टेनिस बाल से खेले जाएंगे।
इटारसी प्रीमियर लीग में 16 टीमें खेलेंगी जो विभिन्न फ्रेन्चाइजी की ओर से मैदान में उतरेंगी। इनको 16 समाजसेवी और उद्योगपति वित्तीय सपोर्ट कर रहे हैं। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), समन्वयक तरुण पोपली (Tarun Popli) ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 प्रतिष्ठानों की टीमें भाग लेंगी। 256 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
श्री ओझा ने बताया कि प्रतिदिन चार से पांच मैच खेले जाएंगे। यह खेलों में कुछ नया करने का प्रयास है। कल शाम 7 बजे से मैच प्रारंभ होंगे, इससे पहले शाम 6 बजे सभी टीमें मैदान पर अपनी-अपनी वर्दी पर आएंगी और शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ( Pankaj Choure) ने कहा कि यी जीवंत लोगों का शहर है, यहां खेल सहित सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन भी सहयोगी भावना से होते हैं। टीम प्रायोजक प्रशांत जैन ने कहा कि यहां सभी प्रकार के खेलों में खिलाड़ी एकदूसरे को बराबर सहयोग करते हैं। मो. जाफर सिद्धीकी ने कहा कि जितने खेल इटारसी में होते हैं, शायद ही प्रदेश में कहीं होते हो। इस मौके पर ओपी गांधी, रिशु छाबड़ा, अनिल मिहानी, धर्मेन्द्र रणसूरमा, आस्तिक ओझा, शैलेन्द्र पाली, आलोक गिरोटिया, अश्वनी मालवीय, मन्नी छाबड़ा, समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी और सभी टीमों के कप्तान भी मौजूद रहे।