अंतिम दो ओवर्स में तय होती है टीमों की जीत-हार
इटारसी। आईपीएल, यानी इटारसी प्रीमियर लीग में सोलह टीमों की लीग में 8-8 ओवर खेले जा रहे हैं। पहले छह ओवर्स में ऐसा कम ही मौका आया है कि टीमों की जीत हार का गणित समझ आ गया हो, प्रतियोगिता में टीमें किसी से कम नहीं पड़ रही हैं और फैसला अंतिम दो ओवर्स में ही निर्धारित होता है। कुछ मैचों में तो अंतिम गेंद पर जीता हार का फैसला भी हो रहा है।
प्रतियोगिता को शहर में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता में मैच देखने जुट रहे हैं। प्रतियोगिता में बीती रात खेले स्वराज बायज बनाम शुभ मंगल चैम्पियन के मैच में स्वराज बायज को 5 विकेट से जीत मिली।
शुभ मंगल चैम्पियन ने निर्धारित 8 ओवर्स में 9 विकेट पर 43 रन बनाए। स्वराज बायज ने 5 विकेट से मैच जीता। मैन आफ द मैच तरुण चौधरी रहे। दूसरे मैच में वर्धमान वॉरियर्स ने बेहद करीबी मुकाबले में साईं कृष्णा राइडर्स को 6 विकेट से हराया।
अंतिम ओवर में चार गेंद पर चार रन बनाने थे, जिसमें टीम के खिलाड़ी ने चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी। साईं कृष्णा राइडर्स के 57 रन के जवाब में विजेता टीम ने 6 विकेट से जीतकर दर्ज की। नितीश सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
तीसरा मैच सिटी सेंटर क्लब बनाम सांवरिया लायंस के मध्य खेला। सिटी सेंटर ने 7 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सांवरिया लायंस के खिलाड़ी भी निर्धारित 8 ओवरों में 46 ही बना सके। मैच टाई हो गया। फिर हुआ लीग का पहला सुपर ओवर मुकाबला जिसमें पहले बैटिंग करते हुए सांवरिया लायंस ने 15 रन बनाए।
सिटी सेंटर क्लब के बल्लेबाज महज 11 रन ही बना सके और सांवरिया लायंस ने इस बेहद रोमांचक मैच को 4 रनों से जीत लिया। मुकुल कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया।
चौथा मैच भाटिया टाइटंस बनाम स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स के मध्य खेला गया। स्वास्तिक गोल्ड ने 84 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में भाटिया टाइटंस के खिलाड़ी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स को 11 रन से जीत मिली। मैन आफ द मैच हनी पीटर को दिया।
पांचवा मैच वृंदावन स्टार्स बनाम भारत क्लब सुपर जाइंटस के मध्य खेला गया। भारत क्लब सुपर जाइंटस ने 8 ओवरों में 4 विकेट पर 55 रन बनाए। वृंदावन स्टार्स की टीम 7 विकेट पर महज 40 रन ही बना सकी। देवेन्द्र को मैन आफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान टूर्नामेंट कमेटी प्रमुख जितेद्र ओझा, तरुण पोपली, अनिल राठी, दीपक अग्रवाल, अनिल मिहानी, आलोक गिरोटिया, धर्मेंद्र रणसूरमा, राकेश दुबे उपस्थित थे। राकेश पांडेय, शोएब खान व राहुल वैष्णव ने कमेंट्रेटर व स्कोरर की भूमिका निभाई।