इटारसी प्रीमियर लीग का आज से आगाज, शाम को होंगे चार मैच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। इटारसी प्रीमियर लीग (Itarsi Premier League), आईपीएल (IPL) का आज शाम से आगाज हो रहा है। आज पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे। शाम को 6 बजे उद्घाटन मैच होगा। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का हर वर्ष खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस वर्ष यह टूर्नामेंट कतिपय कारणों से थोड़ा लेट प्रारंभ हो रहा है। आयोजन समिति ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए अनिल मिहानी (Anil Mihani) द्वारा अपने पिताश्री की स्मृति में तथा दूसरा पुरस्कार रोहित बावेजा (Rohit Baweja) द्वारा 15 हजार अपने पिताश्री की स्मृति में दिया जाएगा। प्रतियोगिता में अन्य पुरस्कार भी दिये जाएंगे।

ऐसे होंगे आज के मैच

आईपीएल के संयोजक जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha) ने बताया कि आज शाम उद्घाटन मैच मैना ब्रदर्स विरुद्ध एएसडी इलेवन के मध्य शाम 6 बजे खेला जाएगा। यह दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। ग्रुप बी की इंडियन फाइटर और कृति किग्स के मध्य शाम 7:15 बजे आज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ग्रुप सी का तीसरा मैच रात 8:30 बजे बावेजा प्रापर्टी डीलर की टीम और लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र की टीम के मध्य होगा। ग्रुप डी का चौथा मैच होगा जिसमें पशुपतिनाथ बुल्स और एमएम धनलक्ष्मी रात 9:45 बजे आमने-सामने होंगे।

ये टीमें हो रहीं हैं शामिल

गोयल एंड गोयल के टीम मालिक पंकज गोयल हैं। गोलू मैना की मैना ब्रदर्स, सुधीर बावेजा की बावेजा प्रापर्टी डीलर, सतीश सांवरिया और राजुल सांवरिया की सांवरिया लायंस, केएन ग्रुप की केएन ग्रुप, कमलेश बावरिया की लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र, नजफ अली की इंडियन फाइटर, मोहित बलेचानी की एसएसडी इलेवन, सत्यम अग्रवाल की साईंकृष्णा राइडर, प्रशांत जैन की वर्धमान वारियर्स, संदेश अग्रवाल की शुभमंगल चैम्पियन, श्री त्रिपुर बिल्डकॉन प्रालि शिरीष कोठारी की सिटी सेंटर, मितेश जैन की कृति किग्स, मो.यूनिस सिद्दीकी और जाफर सिद्दीकी की जीनियस सुपर किंग्स, डॉ. अनिकेत सिंह एवं शिवा राजपूत की एमएम धनलक्ष्मी और मेहरबान सिंह चौहान की पशुपतिनाथ बुल्स टीमें शामिल हो रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!