– 23 अप्रैल को ही वीर सावरकर दशहरा मैदान का होगा भूमिपूजन
– मशहूर गायक अखिलेश तिवारी देंगे प्रस्तुति
इटारसी। इटारसी शहर का गौरव दिवस 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। नगरपालिका परिषद इटारसी ने इसकी सारी तैयारी कर ली है। गौरव दिवस का कार्यक्रम पुरानी इटारसी टैक्टर स्कीम में बने नवीन छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड परिसर में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड को जनता को समर्पित करेंगे।
बस स्टैंड का निर्माण 2 करोड 02 लाख रुपये खर्च कर हुआ है। इसी दिन सूखा सरोवर में महान स्वत्रंता सैनानी वीर सावरकर जी के नाम पर बन रहे वीर सावरकर दशहरा मैदान का भूमिपूजन भी होगा। दशहरा मैदान की निर्माण लागत 1 करोड 42 लाख रुपये है। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक अखिलेश तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे।
नायकों का होगा सम्मान –
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि गौरव दिवस पर कार्यक्रम नवीन बस स्टैंड परिसर में शाम 6 बजे से आयोजित होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगीत कार्यक्रमों के अलावा शहर के साहित्य जगत, गीत-संगीत विधा महाराथियों के सम्मान के अलावा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
शहर के नागरिकों को किया आमंत्रित-
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के प्रत्येक नागरिकों को गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से आमंत्रित किया है। श्री चौरे ने सम्मानीय नागरिकों से निवेदन है कि यह गौरव दिवस हमारा सभी का है, हमारी मातृभूमि इटारसी के गौरव का दिवस है।
श्री चौरे ने कहा कि इसी दिन 23 अप्रैल 1929 को इटारसी नगरपालिका क्षेत्र बना था। अत: सभी की सहभागिता से गौरव दिवस उत्सव धूमधाम से मनाएंगे।