– पत्रकार वार्ता ने सांसद ने गिनायी मोदी सरकार की उपलब्धियां
इटारसी। आने वाले कुछ वर्षों में इटारसी का रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों की तरह ही बनेगा। इसकी डीपीआर तैयार हो रही है और इसमें करीब पचास करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। आने वाले कुछ वर्षों में इस स्टेशन का पूरा दृश्य ही बदल जाएगा।
यह बात सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में कही। पत्रकार वार्ता का आयोजन मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया था।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला प्रभारी सीमा सिंह, संभाग प्रभारी पंकज जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी संपत मूंदड़ा, जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला प्रभारी संदेश पुरोहित, राजा तिवारी, शैलेन्द्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, इंफ्रास्टक्चर, विकास, विदेशी नीति, संस्कृति की स्थापना, सैंकड़ों वर्षों के उलझे मामलों को सुलझाने, भारत के प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने, आवासहीनों को आवास, महिला प्रतिष्ठा, डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, नारी कल्याण के क्रांतिकारी निर्णय लिये।
अयोध्या में राममंदिर और धारा 370 हटाने जैसे उलझे मामले जिनमें कोई हाथ नहीं डालता था, उनको सुलझाया, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं की दशा सुधारने, रक्षा के क्षेत्र में विदेशी नीति को मजबूत करने सहित हर क्षेत्र में काम किया है।
स्थानीय स्तर पर मेडिकल कालेज के सवाल पर सांसद ने कहा कि बुदनी दूर नहीं है, नर्मदा के इस पार बने या उस पार। एक दो किलोमीटर का ही अंतर होगा।