माखननगर के पास दुर्घटना में इटारसी निवासी पुलिसकर्मी की मौत, एक जख्मी

Rohit Nage

इटारसी। माखननगर (Makhan Nagar) थानांतर्गत ग्राम समोन के पास बीती रात कार (Car) और डंपर (Dumper) के बीच हुई दर्दनाक भिड़त में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं दूसरे का उपचार चल रहा है। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। माखन नगर टीआई राजपाल सिंह जादौन (Makhan Nagar TI Rajpal Singh Jadaun) के अनुसार दोनों पुलिसकर्मी जगजीत सिंह भाटिया (Jagdeep Singh Bhatia) और नरेंद्र भदौरिया (Narendra Bhadoria) माखननगर थाने में पदस्थ हैं। बीती रात दोनों राउंड पर गए हुए थे। रेत-गिट्टी के कार्य में लिप्त डंपर और कार की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में कार चालक वीनेश कीर (Vinesh Keer) सहित कार में बैठे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.15 बजे घायलों को लाया गया था। दोनों पुलिसकर्मी जगजीत सिंह भाटिया और नरेंद्र भदौरिया को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान सुबह करीब 5.35 मिनट पर जगजीत सिंह भाटिया की मौत हो गई है। वहीं घायल पुलिसकर्मी का इलाज आईसीयू (ICU) में चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!