इटारसी। प्रसिद्ध हास्य कलाकार, इटारसी निवासी प्रकाश पगारे को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान भारतीय कलाकार संघ ने दिया है।
बता दें कि हास्य कलाकार प्रकाश पगारे ने अपनी मिमिक्री कला की शुरुआत इटारसी शहर से की थी। वर्तमान में विगत डेढ़ दशक से वे भोपाल में रह रहे और देश के विभिन्न मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं। प्रकाश देश के अनेक शहरों में लॉफ्टर शो के लिए जाते हैं।
प्रकाश पगारे ने तीन बेवसीरीज, 2 एड फिल्म और एक हिंदी मूवी में भी काम किया है। राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्राप्त होने पर उनके शुभचिंतक और मित्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।