इटारसी। ग्राम बघवाड़ा के पास हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में इटारसी निवासी एक युवक की मौत (death)हो गयी और एक घायल हो गया। घायल का इलाज नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ऑयल कंपनी में कार्यरत दो युवक प्रकाश वर्मा (Prakash Verma)और मुकेश साहू (Mukesh Sahu)सिवनी मालवा (Seoni Malwa)से इटारसी लौट रहे थे कि बघवाड़ा हाई स्कूल (Baghwada High School)के पास एक जीप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो घायल युवकों को जिला अस्पताल होशंगाबाद (District Hospital Hoshangabad)ले जाया गया जहां मुकेश साहू की मौत हो गयी जबकि प्रकाश वर्मा का उपचार होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में चल रहा है। मुकेश साहू की मौत से शहर में मातम का माहौल है। जिसने भी यह सुना वह गमगीन हो गया। मुकेश अत्यंत व्यवहारकुशल और हंसमुख मिजाज युवक था। उसके मित्रों को उसके जाने से बहुत दुख और आश्चर्य हो रहा है।