टेनिस बाल क्रिकेट में इटारसी की टीम विजयी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम लोहारियाकलॉ में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket) प्रतियोगिता का फाइनल (Final) मुकाबला इटारसी की टीम ने जीता।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय(Rajkumar Kelu Upadhyay), सोनिया गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस (Sonia Gandhi All India Congress) प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत बहारे(Chandrakant Bahare), समाजसेवी पशुपतिनाथ मंदिर के संस्थापक मेहरबान सिंह चौहान(Meherban Singh Chauhan), भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी (Rahul Singh Solanki) उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता चट्टान सिंह, करण सिंह, प्रदीप तोमर, लोहारियाकलॉ एवं तारारोड़ा के ग्रामीण थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!