---Advertisement---
Learn Tally Prime

दुकान किराया वृद्धि का अपना प्रस्ताव लेकर जनसुनवाई में पहुंचे इटारसी के व्यापारी

By
On:
Follow Us
  • इटारसी व्यापार महासंगठन ने अधिकारियों को दिया जनसुनवाई में ज्ञापन
  • किराया वृद्धि 1 रुपए और 50 पैसे तक करने की सहमति का प्रस्ताव दिया

इटारसी। नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले दिनों हुई परिषद की बैठक में की गई दुकान किराया वृद्धि की वापसी की मांग को लेकर आज इटारसी व्यापार महासंगठन (Itarsi Business Mahasangh) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर बीके सिंह (Deputy Collector BK Singh) एवं डिप्टी कलेक्टर नीता कोरी (Deputy Collector Neeta Kori) को ज्ञापन देकर किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा साधारण व्यापक सम्मिलन 27 फरवरी 2025 में प्रस्ताव क्रमांक 6 के तहत बाजार क्षेत्र की समस्त दुकानों के किराये में वर्तमान प्रचलित दर में किराया राशि 3 रुपए प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की वृद्धि तथा नगर सुधार न्यास द्वारा निर्मित लक्कडग़ंज एवं नगरपालिका के नीचे वाली दुकानें एवं न्यास कालोनी स्थित दुकानों का किराया राशि 1 रुपए प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की दर वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 से किये जाने तथा प्रत्येक 03 वर्ष उपरांत स्वत: दुकान किराया में तत्समय प्रचलित दर का 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।

इस मामले में व्यापारियों का तर्क है कि विगत 10 वर्षों में इटारसी बाजार के व्यापार में अत्यधिक गिरावट हुई है, जहां एक ओर कई बड़े मॉल आ चुके हैं, साथ ही आनलाईन खरीदी का ट्रेंड बढ़ा है तथा कई बड़ी-बड़ी सेल की दुकानें खुल गयी हैं, जिनके कारण व्यापार में अत्याधिक गिरावट आ चुकी है। कुछ वर्षों पूर्व कोरोना आने से भी व्यापार में लोगों को काफी हानि का सामना करना पड़ा है, ऐसे में नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा उपरोक्त किराया वृद्धि किया जाना न्यायसंगत नहीं है।

ऐसे में इटारसी व्यापार महासंगठन ने निवेदन किया है कि नगर पालिका परिषद इटारसी को निर्देशित किया जाये कि किराये में वर्तमान प्रचलित दर में किराया राशि 3 रुपए रुपए के स्थान पर 1 रुपए प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की जाए तथा नगर सुधार न्यास द्वारा निर्मित लक्कडग़ंज एवं नगरपालिका के नीचे वाली दुकानें एवं न्यास कालोनी स्थित दुकानों का किराया राशि 1 रुपए के स्थान पर 0.50 रूपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की दर वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 से किये जाने तथा प्रत्येक 03 वर्ष उपरांत स्वत: दुकान किराया में तत्समय प्रचलित दर का 20 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, जिसमें हम सभी व्यापारी सहमत हैं।

पूर्व में बढ़ाया जा चुका किराया

व्यापारियों ने कहा कि इटारसी बाजार क्षेत्र के कई स्थानों का किराया पूर्व में ही नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा बढ़ाया जा चुका है, जिसका उदाहरण तालाब लाइन क्षेत्र का किराया वर्ष 2015 में 588 रूपये वार्षिक रहा है तथा वर्तमान में इसी क्षेत्र का किराया 7,080 रूपये वार्षिक लागू है। इसी तरह चावल लाइन क्षेत्र का किराया वर्ष 2013-14 में 3180 रूपये वार्षिक रहा है जो वर्तमान में 11385 रूपये वार्षिक है।

इसी तरह सिंधी बाजार क्षेत्र का वर्ष 2013-14 का किराया 1356 रूपये वार्षिक रहा है जो वर्तमान में 7,080 रूपये वार्षिक लागू है। इसके बावजूद भी वर्तमान किराये में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है। हमारे द्वारा प्रस्तावित किराया वृद्धि होने पर भी मेन बाजार का करीब 20 प्रतिशत किराया वृद्धि होगी तथा अन्य क्षेत्रों का करीब 10 प्रतिशत किराया बढ़ जाएगा। व्यापारियों ने निवेदन किया है कि नगर पालिका परिषद इटारसी को उपरोक्तानुसार बढ़ाये गये किराये में शिथिलता करते हुए हमारे द्वारा प्रस्तावित सहमति अनुसार किराये की राशि वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किया जाए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!