इटारसी के बारातियों की कार ट्रक से टकरायी, एक की मौत

Post by: Rohit Nage

बैतूल/इटारसी। महाराष्ट्र के वर्धा से लौट रही इटारसी के बारातियों से भरी कार के ट्रक से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य बाराती घायल हो गए। घायलों में दुल्हा-दुल्हन भी शामिल है। मृतक और घायल इटारसी के रहने वाले हैं।

बता दें कि इटारसी से 2 मई को बारात महाराष्ट्र के वर्धा गई थी। बीती रात यह बारात वर्धा से लौट रही थी। बैतूल में ससुंदरा बैरियर के पास नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी महिंद्रा एक्सयूवी सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दूल्हे और दुल्हन समेत चार बाराती घायल हो गए। दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। सभी इटारसी के ग्वाल बाबा भगतसिंह नगर नाला मोहल्ला के रहने वाले है। इस हादसे में दूल्हे सोएब को चेहरे और हाथ में चोट आई है। उसका हाथ फैक्चर हो गया है। जबकि दुल्हन राइना के चेहरे पर भी चोट आई हैं।

दूल्हे की मां परवीन असलम के सिर पर चोट लगी है। कार का चालक दीपेश घायल हुआ है। दुर्घटना में आसिफ बैग की मौत हो गई है। घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दूल्हे का इलाज चल रहा है। दुल्हन राइना, दीपेश और परवीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देे दी है। साईखेड़ा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!