इटारसी के जीआरपी आरक्षक दीपक को मिल रही प्रशंसा

इटारसी के जीआरपी आरक्षक दीपक को मिल रही प्रशंसा

इटारसी। रेलवे स्टेशन होशंगाबाद के प्लेटफार्म एक पर एक महिला की जान बचाने वाले आरक्षक दीपक यादव को अधिकारियों से भी प्रशंसा मिल रही है। जीआरपी इटारसी के आरक्षक दीपक यादव ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बचायी थी। जीआरपी इटारसी (GRP Itarsi) के आरक्षक दीपक यादव ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन (Narmadapuram Railway Station) पर एक महिला की जान बचायी। दीपक यादव की ड्यूटी (Duty) होशंगाबाद (Hoshangabad) के प्लेटफार्म (Platform) एक पर ड्यूटी (Train) पर थे। उसी दौरान एक महिला प्लेटफार्म दो से प्लेटफार्म एक पर पटरी पार करके आ रही थी।उसी समय दूसरी तरफ से एक ट्रेन आ रही थी, जिसकी तरफ महिला का ध्यान नहीं था। वहां पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के आरक्षक दीपक ने महिला को आवाज लगायी तो अचानक महिला का ध्यान ट्रेन की तरफ गया। वह प्लेटफार्म पर चढऩे की कोशिश करने लगी पर चढ़ नहीं पा रही थी तभी दीपक यादव ने बिना समय गंवाए, अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को पटरी से खींच कर प्लेटफार्म पर चढ़ा लिया और महिला की जान बच सकी। दीपक के इस कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों सहित हर ओर प्रशंसा की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!