इटारसी। महाराष्ट्र के नांदेड़ में हो रही अखिल भारतीय गुरु गोविन्द सिंघ गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में इटारसी की टीम ने अपना अंतिम लीग मैच हारने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
इटारसी हॉकी टीम के साथ गये कोच कन्हैया गुरयानी के अनुसार इटारसी टीम ने पहले औरंगाबाद को, फिर एक्सीलेंसी पूना को हराकर अपने पूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आज इटारसी का मुकाबला ईएमई जालंधर से था, जिसमें इटारसी की टीम मुकाबला हार गयी। लेकिन, पूल में दूसरे स्थान पर रहने के कारण उसे क्वार्टर फाइनल खेलने का अवसर मिला है।
3-1 का अजब संयोग
अखिल भारतीय गुरु गोविन्द सिंघ गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में इटारसी की टीम के साथ गोल के 3-1 के अंतर का अजब सा संयोग चला है। उसने औरंगाबाद से पहला मुकाबला 3-1 से जीता। इसके बाद पूना को भी 3-1 के अंतर से हराया और अंतिम लीग मुकाबले में ईएमई जालंधर से 3-1 से मुकाबला हारी है।