इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक में इटारसी के मॉडल सौरभ ने बिखेरे जलवे

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal

इटारसी/देहरादून। शहर की प्रतिभा सौरभ गुरयानी ने देहरादून में अपनी स्टायल का डंका बजाया है। उन्होंने ब्लेंडर प्राइड द्वारा प्रस्तुत इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2024 में भाग लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

सौरभ ने उत्तराखंड के देहरादून में वीजी फैशन इंटरटेनमेंट द्वारा विशेष इवेंट के सहयोग से हुए इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के सातवे संस्करण 2024 में डिजायनर ममता मलिक, मोहनलाल एंड संस और कैंटबिल के लिए वाक किया।

दो दिवसीय फैशन वीक का आयोजन हाइप और कोकाकोला के सहयोग से होटल रमाडा बाय विंधम में किया गया था। इस कार्यक्रम में देश भर से 16 से अधिक डिजाइनरों के संग्रह का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!