इटारसी। नालंदा पब्लिक स्कूल शिक्षक नगर की छात्रा रिषिका अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवी की प्रावीण्य सूची में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। रिषिका को इस रिजल्ट को पाने में थोड़ा संदेह था, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक विषय का पेपर अपेक्षा के अनुरूप नहीं था। रिजल्ट की जानकारी मिलने पर वे बेहद प्रसन्न हैं और अपने शिक्षकों, परिजनों के सहयोग पर धन्यवाद देती हैं।
रिषिका कहना है कि वे प्रतिदिन पढ़ाई के लिए चार से पांच घंटे देती हैं, उन्होंने कोचिंग की है और कोचिंग के बाद कम से कम चार घंटे पढ़ती थीं। लक्ष्य है, आईआईटी।
पढ़ाई के लिए किन चीजों से दूरी बना ली थी, सवाल पर बोली कि परीक्षा के वक्त टीवी देखना बंद कर दिया था। मोबाइल पर केवल पढ़ाई से संबंधित वीडियो देखा करती थीं। मित्रता छोडऩे जैसी बातों से इनकार करती हैं, बल्कि मित्रों से भी आगे बढऩे में सहयोग मिलता है, जैसी बातें बताती हैं।
अपने जैसे बच्चों से उनका कहना है कि लक्ष्य बनाकर चौबीस में से पांच घंटे पूरे मन से पढ़ाई कर लेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति आसान हो जाएगी। मन को प्रसन्न रखने के लिए थोड़ा सा वक्त मित्रों, परिवार को भी देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि टीचर्स से मिले मार्गदर्शन, परिवार का सहयोग उनको बहुत अच्छा मिला जिससे वे यह सफलता हासिल कर सकी हैं, स्कूल के शिक्षकों और परिजनों को वे इसके लिए धन्यवाद देती हैं।