अभी मद्धम हुआ बारिश का दौर, संभाग में भारी बारिश नहीं

अभी मद्धम हुआ बारिश का दौर, संभाग में भारी बारिश नहीं

इटारसी। मानसून (Monsoon) सक्रिय है, लेकिन आगामी चौबीस घंटे में संभाग में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम बना रहेगा।
पिछले चौबीस घंटे में हुई वर्षा के आंकड़े देखें तो कहीं भी बहुत अधिक वर्षा नहीं हुई है। जिले में सबसे अधिक वर्षा 7.2 मिमी होशंगाबाद में दर्ज हुई है। पचमढ़ी में 4, सोहागपुर में 2.6 और बनखेड़ी में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि जिले के शेष स्थानों पर वर्षा नहीं हुई है। पिछले चौबीस घंटे में 1.2 मिमी वर्षा हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 8 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 622 मि.मी. औसत वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 465.8.5 मि.मी. वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 8 अगस्त तक तहसील होशंगाबाद में 552.9 मि.मी., सिवनीमालवा में 498.0, इटारसी में 544.0, बाबई में 347, सोहागपुर में 675.8, पिपरिया में 650.6, बनखेड़ी में 636.0, डोलरिया में 561.6 एवं पचमढ़ी में 1132.0 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!