जानिये, क्या है व्यापार का शुभ मुहूर्त

Post by: Poonam Soni

इटारसी। दीपावली त्योहार (Diwali festival) के बाद बाजार में और कृषि उपज मंडी में व्यापारी नए सिरे से व्यापार करेंगे। शहर में ऐसी परपंरा है, कि दूज के दिन मुहूर्त पूजा के बाद व्यापार की शुरुआत की जाती है। बाजार क्षेत्र में व्यापारी शनिवार सुबह दो मुहूर्तों में पूजन कर व्यापार का शुभारंभ करेंगे। यहां पर व्यापारी तौल कांटा, बही खाता का पूजन कर नमक व धना खरीदकर व तौलकर व्यापार शुरु करेंगे। इसके बाद आतिशबाजी की जाएगी। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को पहला शुभ मुहूर्त सुबह 12.05 बजे से तथा दूसरा 12.28 बजे से है। माना जा रहा है कि ज्यादातर व्यापारी 12:28 बजे के मुहूर्त में पूजा करेंगे।
इसी तरह कृषि उपज मंडी (Krasi upaj mandi) में सोमवार को व्यापार शुरु होगा। मंडी में दीवाली के अवकाश के बाद सोमवार से शुभ मुहूर्त में तौलकांटों की पूजा करके पुन: व्यापार प्रारंभ किया जाएगा। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (President Rajendra Agrawal) ने बताया कि सोमवार को सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा के बाद व्यापारी बोली लगाकर नये अनाज की खरीद प्रारंभ करेंगे। कृषि उपज मंडी में सुबह 9:30 बजे से शुभ मुहूर्त में तौलकांटों की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा किसान और व्यापारी मौजूद रहेंगे। सुबह 10:21 बजे से अनाज खरीदी का मुहूर्त है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!