इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के नागपुर मण्डल में वर्धा-बडनेरा सेक्शन के टिमटाला स्टेशन पर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के चलते जबलपुर-अमरावती-जबलपुर ट्रेन को एक-एक ट्रिप वर्धा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती है, 29 जून 2025 को वर्धा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी अथार्त वर्धा-अमरावती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12159 अमरवती-जबलपुर एक्सप्रेस 30 जून 2025 को वर्धा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी अथार्त अमरावती-वर्धा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारंभ करें।