फुटबॉल की सिरमौर बनी संस्कारधानी, राजधानी को हराया

फुटबॉल की सिरमौर बनी संस्कारधानी, राजधानी को हराया

इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया (Srimanta Vijayaraje Scindia) खेल प्रशाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला फुटबॉल संघ (District Football Association) के तत्वावधान में मध्यप्रदेश संघ द्वारा आयोजित नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (Narmadanchal State Level Football Competition) का सिरमौर संस्कारधानी जबलपुर की रजक स्पोट्र्स क्लब बना। उसने हजरत निजामुद्दीन क्लब भोपाल को 2-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। टीम को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। उपविजेता भोपाल की टीम को 11 हजार और उपविजेता ट्राफी प्रदान की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) थे। इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Chairman Piyush Sharma), वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे (Senior journalist Pramod Pagare), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल (Former Municipality Chairman Ravishkor Jaiswal), जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel), एनआईएस कोच एवं जिला खेल अधिकारी दीपसिंह ठाकुर (District Sports Officer Deep Singh Thakur), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jaikishor Chaudhary), भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप रावत (Former District President Kuldeep Rawat) भी उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किये। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी, निपुण गोठी, भूषण कनोजिया, चिन्नाराव, सुदीप्ता चक्रवर्ती, भागवत सिंह ठाकुर, मनोज मालवीय, अरविंद ठाकुर व अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

आज रविवार को फाइनल मुकाबले में जबलपुर और भोपाल की टीम ने एकदूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार आक्रमण किये। मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मध्यांतर के बाद खेल प्रारंभ होने के बाद करीब पंद्रह मिनट बाद जबलपुर की टीम ने पहला गोल किया और इसके तीन मिनट बाद ही दूसरा गोल कर दिया। भोपाल की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने आयोजन समिति को बधाई दी और आने वाले समय में प्रतियोगिता का रूवरूप और बेहतर करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!