इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों (Special train) में अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे। जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में 24 सितंबर को शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची टिकटधारकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण रेलवे ऐसे अतिरिक्त को लगाती है। गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल में 24 सितंबर को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। रेलवे के पीआरओ के अनुसार यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेल यात्रियों को यात्रा के वक्त कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।