इटारसी। हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से चलकर जबलपुर (Jabalpur) जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस ( Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Express) को आज ढाई घंटे री शेड्यूल किया है।
ट्रेन के आज 15 जुलाई 2023 को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान करने के स्थान पर 20.15 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।