इटारसी। वन विभाग (Forest department) की सूचना पर सर्पमित्र अभिजीत यादव ने अपने मित्रों के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर स्थित एक कुए में गिरे सियार को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ा।
सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि कीरतपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया (Kiratpur Industrial Area) में एक सियार कुए में गिर गया था जिसे वहां काम कर रहे मजदूरों ने देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग से सूचना मिली तो वे अपने साथियों अमन सगोरियाख् राजा, वन विभाग से सतीश झांझोट, समीर मेहतो के साथ पहुंचकर सियार को सुरक्षित रेस्क्यू करके कुए से बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में ही छोड़ दिया। बता दें कि कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र जंगल से सटा हुआ बना है, यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं। ऐसे ही यह सियार आया होगा और कुए में गिर गया होगा।