
जगवीर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत मंत्री नियुक्त हुए
इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत टोली की बैठक भोपाल द लाइन सिटी गार्डन में हुई। बैठक में जगवीर राजवंशी को राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रांत मंत्री नियुक्त किया है।
आज 31 दिसंबर 2022, शनिवार को अंतररष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रिय बजरंग दल की प्रांत टोली बैठक भोपाल द लाइन सिटी गार्डन में हुई जिसमें परिषद के क्षेत्र महामंत्री बेटू चंदेल की अनुशंसा पर विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी को प्रांत मंत्री न्युक्त किया है। बैठक में प्रांत महामंत्री मूलचंद साध, संगठन मंत्री मुकेश सरन और इटारसी, नर्मदापुरम संगठन के कार्यकर्ता एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
CATEGORIES Madhya Pradesh