जगवीर राजवंशी बने कुचबंदिया समाज के प्रदेश मंत्री

Post by: Rohit Nage

Jagveer Rajvanshi becomes state minister of Kuchbandiya community

इटारसी। 29 सितंबर को राजधानी भोपाल में कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

संगठन कार्य विस्तार को लेकर आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें कुचबंदिया समाज संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राकेश ऊटवार की अनुशंसा पर राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी को कुचबंदिया समाज संघ का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

इस मनोनयन पर जगवीर राजवंशी ने समाज के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि समाज की गतिविधियों को बढ़ावा देना, समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए वे सदैव प्रयास जारी रखेंगे। नर्मदापुरम जिले में हमारे सामाजिक बंधुओं की भलाई उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!