जय अनुसंधान नहीं सिर्फ नारा, इससे देश बनेगा नंबर वन हमारा

जय अनुसंधान नहीं सिर्फ नारा, इससे देश बनेगा नंबर वन हमारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को गीतों में ढाला सारिका ने
– रायपुर के अनुसंधान डायरेक्टर डॉ. त्रिपाठी ने किया सारिका के जय अनुसंधान गीत का विमोचन
– प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सारिका घारू के जय अनुसंधान गीत का हुआ विमोचन
इटारसी। नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान (Jai Vigyan with Jai Anusandhan) के संदेश को एक वीडियो गीत (Video Song) के माध्यम से प्रस्तुत किया है। इस गीत का विमोचन इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय रायपुर ( Indira Gandhi Vishwavidyalaya Raipur) के रिसर्च डायरेक्टर (Research Director) डॉ. विवेक त्रिपाठी (Dr. Vivek Tripathi) ने रायपुर ( Raipur) से ऑनलाइन (Online) किया।
गीत का विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारिका का यह नवाचारी प्रयास विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति प्रोत्साहित करेगा।

सारिका ने बताया कि इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जय अनुसंधान, 5-जी, भीम एप, समुद्री ऊर्जा एवं किशोरों के नवाचार के आह्वान को शामिल किया है। यह आह्वान उन्होंने लाल किले (Red Fort) से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर किया था। सारिका ने बताया कि इस गीत की रचना, संगीत एवं गायन, वीडियो निर्माण का संपूर्ण व्यय उन्होंने स्वयं ही बिना किसी बाहरी मदद के किया है। इस गीत को नि:शुल्क रूप से देश के शासकीय बेवसाइट, पीआईबी, मीडिया, स्कूलों आदि में जारी किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: