जय भारत मंच ने किया शिक्षकों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जय भारत मंच Jai Bharat Manch द्वारा मंगलवार को शिक्षकों Teachers का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर Saraswati Shishu Mandir में आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रपति सम्मान Presidential honor से सम्मानित विनोद कुमार मुदगल, प्रचार्य सीएल सांकरिया, परमानंद मालवीय, प्राचार्य सुखतवा रविन्द्र अभ्यंकर, रीना नागर, नगर में योगा के माध्यम से समाज को स्वास्थ्य लाभ में मददगार नीतेश खंडेलवाल, समाज सेवा में सदैव तत्पर ग्वालमहासभा के युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को शाॅल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला संरक्षक डाॅ अतुल सेठा, अध्यक्ष उदित द्विवेदी, हरी पटेल, संचालन सतीष बिल्लौर,े स्वागत उद्वोधन उदित द्विवेदी, आभार नगर अध्यक्ष सक्षम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनूप पाण्डे, महामंत्री जीतेश खंडेलवाल, एस के जैन, पंकज मीना, रत्नेश दुबे, राजेश पाराशर, पुनीत पाठक, शारदा जैन, दीपेश दुबे, अरुण गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!