इटारसी। कॉरपोरेशन एरिया पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा, ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता विधायक ट्रॉफी का आयोजन भोपाल में किया गया। प्रतियोगिता में इटारसी के जय जूनानिया 66 किलो वर्ग ग्रुप में सहभागिता कर 100 किलो वजन से बेंच प्रेस लगाते हुए प्रथम स्थान पर स्वर्ण पदक विजेता रहे।
उनकी उपलब्धि पर देवेंद्र नाहर, सोहन राणा, यूपी सिंह, मूलचंद यादव, आशीष जैन, ओपी सेन, शैलेंद्र मधोक, मनोज बोहित, सीमा वर्मा, पूजा मालवीय, जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी अध्यक्ष मनोज बामने, सचिव जगदीश जूनानिया एवं पदाधिकारियों सहित समस्त खिलाड़ी व शहर के नागरिकों ने बधाई दी।