इटारसी। तवा नगर (Tawa Nagar) में शिव मंदिर समिति (Shiv Mandir Committee) के तत्वावधान में आज श्रावण सोमवार के अवसर पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चों ने कावड़ रखकर जल अभिषेक किया।
यह कावड़ यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर तवा डेम (Tawa Dam) पर जिलहेरी माता के मंदिर तक गई थी, जहां से जल लेकर आए थे और शिव मंदिर में जल अभिषेक किया।
इस अवसर पर शिव मंदिर समिति अध्यक्ष अधिवक्ता भूपेश साहू (Advocate Bhupesh Sahu), मोहन सिंह ठाकुर (Mohan Singh Thakur), विनोद केवट (Vinod Kewat), संतोष चौरसिया (Santosh Chaurasia), प्रेम मिश्रा (Prem Mishra), भोला पंडित (Bhola Pandit), सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) एवं ग्रामीण उपस्थित थे।