फाइनल मुकाबले में जमानी वालों की चाल टीम विजयी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप प्रतियोगिता के पूर्व समाज की टीमों के बीच चल रहे मुकाबलों में आज 4 मैच खेले गए। पहला मुकाबला- ब्राह्मण समाज ऑर्डिनेंस फैक्ट्री v/s सुखतवा में ऑडनेंस फैक्ट्री की टीम विजेता रही। दूसरे मुकाबले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को भोपाल में पराजित किया तीसरे मुकाबले में सेमरी हरचंद की टीम ने सुहागपुर को और चौथे मुकाबले में ऑडनेंस फैक्ट्री के ब्राह्मण समाज को सेमरी की टीम ने हराया फाइनल मुकाबला सेमरी और जमानी वालों की चाल की टीम के बीच हुआ जिसमें जमानी वालों की चाल विजयी रही।
उपविजेता- सेमरी ब्राह्मण समाज की टीम रही। मेनऑफ द मैच-रुद्राक्ष दीवान जमानी चाल, मेनऑफ द सीरीज-सिद्धांत दुबे जमानी चाल और बेस्ट विकेटकीपर-पवन सेमरी रहे।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन रघुवंशी (Sub-Divisional Magistrate Madan Raghuvanshi), जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संध्या थापक, संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज संयोजक अनिता दुबे शामिल हुए।
इस दौरान टूर्नामेंट के आधार स्तंभ संयोजक पं जितेंद्र ओझा, आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, समिति कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दुबे, टूर्नामेंट व्यवस्थापक आलोक गिरोटिया, सर्व ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा,परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष संतोष भारद्वाज जी,ब्राह्मण समाज नगर कार्यकारी अध्यक्ष द्वय दिनेश उपाध्याय मनोहर तिवारी,मनीष जोशी,जितेंद्र उपरीत,चुटई महाराज, शरद दीक्षित,मीडिया प्रभारी आलोक दीक्षित, युवा शाखा जिलाध्यक्ष सम्राट तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष शर्मा, महेंद्र जोशी,परशुराम सेना तहसील अध्यक्ष दीपक श्रोती, सौरभ शुक्ला, विक्रमादित्य तिवारी, अभिषेक ओझा, आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र दुबे, गोलू मिश्रा, राहुल दुबे, अंकित तिवारी, विनोद तिवारी, आर्यन दुबे, कमलेश द्विवेदी, आस्तिक ओझा, विपुल तिवारी, विकास दुबे, जित्तू राजपूत व कॉमेंटरी मैच में राकेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!