सेन्टपाल स्कूल के संस्थापक जेम्स चेरियन नहीं रहे

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सेन्टपाल इंग्लिश मीडियम स्कूल (St. Paul English Medium School) के संस्थापक जेम्स चेरियन (James Cherian) नहीं रहे। उन्होंने आज अंतिम सांस ली। वे नगर में इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत करने वालों में अग्रणी थे, साथ ही मसीह समाज (Christ Society) के धर्म गुरु भी थे।

वे रसूलिया स्थित फेलोशिप चर्च (Fellowship Church) में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मृदुभाषी जेम्स चेरियन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज उनकी विषम परिस्थितियों में किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। मसीही समाज में उनकी मृत्यु से शोक व्याप्त है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!