सिवनी मालवा। श्री बाबा रामदेव के अनन्य भक्त संजीत अग्रवाल ने बताया प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बाबा रामदेव जी महाराज के ग्यारहवे वार्षिक प्रकाशोत्सव पर जम्मा जागरण का आयोजन 10 फरवरी को दिन सोमवार रात्रि 8 बजे से रखा गया है।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध जम्मा जागरण गायक सुशील गोपाल बजाज हैदराबाद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम त्रिदिवसीय रखा गया है। कार्यक्रम श्री बाबा रा देवरा भीलटदेव में रखा गया है, जिसमें गणेश पूजन, कलश यात्रा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लें।