इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति द्वारा इटारसी शहर में 30 मार्च को सुबह 9 बजे से सामूहिक निशुल्क ‘जनेऊ संस्कार’ का आयोजन संपूर्ण भारत के सामाजिक बंधुओं के लिए किया गया है, जिसमें कपड़े पूजा सामग्री, दक्षिणा का व्यय समिति वहन करेगी।
अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने कहा कि सामाजिक बंधुओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। अन्य शहरों से भी आने वाले व्यक्तियों की रहने व खाने की भी व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि जिनको भी अपने बच्चों को जनेऊ संस्कार धारण करवाना हो 20 मार्च तक अपने नाम नीचे लिखे नंबरों पर नोट कराना होगा।
यहां कराएं पंजीयन
धर्मदास मिहानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी 9425039782, गौरव फुलवानी अध्यक्ष चेट्रीचंड महोत्सव समिति इटारसी 9329237665, गोपाल सिद्धवानी संस्थापक झूलण सेवा समिति इटारसी 9827324428, 8109252196, महेश वलेचानी सरक्षक झूलण सेवा समिति इटारसी।