इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) के प्रांगण में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार दही हांडी के साथ मनाया। कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी के छात्र छात्राओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत राधा रानी टोली, सांवरिया टोली, नटखट कान्हा टोली और बाल ग्वालटोली ने मिलकर मटकी को फोडऩे का भरपूर प्रयास किया। अंतत: कान्हा की टोली ने मटकी फोड़ कर सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंतर्गत वर्धमान ग्रुप (Vardhman Group) के चेयरमैन प्रशांत जैन (Prashant Jain) ने नन्हे बालक बालिकाओं को राधा कृष्ण (Radha Krishna) के रूप में संबोधित कर उन्हें कृष्णा के मटकी फोड़ कार्यक्रम से अवगत कराया कि मटकी क्यों फोड़ी जाती है एवं कृष्ण जन्म से जुड़ी एवं भागवत गीता (Bhagwat Geeta) से जुड़ी कुछ घटनाएं भी बताई। यह बताया कि किस तरह भागवत गीता को अधिकांश यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है।
जन्माष्टमी का त्योहार निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव रहा। स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। साथ ही नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने अपने आप को राधा-कृष्ण , नंद, गोपाल, ग्वाला, देवकी, सुदामा, बलराम आदि की वेशभूषा धारण कर त्यौहार का आनंद दोगुना कर दिया।
शिक्षिकाओं ने एक नाट्य प्रस्तुत किया जिसमें श्री कृष्ण (Shri Krishna) के जीवन के प्रेरक प्रसंग को प्रस्तुत किया। कक्षा पहली और दूसरी के छात्र छात्राओं ने कृष्ण भगवान की (Krishna Bhagwan) बांसुरी और माखन की मटकी बनाकर तथा उन्हें सजा कर इस त्योहार का आनंद उठाया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में जयप्रकाश सोनी (Jaiprakash Soni) ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बालक बालिकाओं का आभार व्यक्त किया।