एसव्हीएम में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना

एसव्हीएम में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना

इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में बच्चों ने जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न आयोजनों में भागीदारी की। संयोजक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि नर्सरी/केजी (Nursery/KG) के बच्चों ने इस कृष्ण महत्ता के त्यौहार से संबंधित पात्रों की आकर्षक वेशभूषा धारण की और सैंकड़ों गोपियों संग कन्हैया ने भक्ति मोहित गीतों पर थिरककर वातावरण को भक्तिमय बनाया। सुंदर राधा कृष्ण (Radha Krishna) के परिधान में हर एक बच्चा आकर्षक लग रहा था।
वहीं कक्षा 1 से 8 इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें फैंसी ड्रेस कांम्पीटीशन (Fancy Dress Competition), बांसुरी डेकोरेशन (Flute Decoration), मटकी डेकोरेशन (Matki Decoration), भजन (Bhajan),कविता (Poetry) व गीत (Geet) शामिल थे। सभी प्रतियोगिताओं की पारदर्शिता को बनाये रखने उनके प्रदर्शन को आधार बनाकर खुशबू मालवीय, अंकिता साहू, सिनी पांडे, मौसमी चक्रवर्ती ने निर्णायक की भूमिका अदा की। टी. कश्यप, श्रुति अग्रवाल व आभा तोमर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!