– 13 से दाखिल होंगे नामांकन
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई । जिन क्षेत्रों में पंचायत चुनाव प्रथम चरण में 6 जनवरी को होंगे। वहां प्रत्याशी अपने नामांकन आगामी 13 दिसम्बर से दाखिल कर सकेंगे।मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार स्थानीय प्रशासन आदर्श आचार संहिता के पालन कराने सहित विभिन्न आवश्यक तैयारियों में जुट गया है।
इन आठ केंद्रों पर होंगे नामांकन दाखिल :
तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत पुष्पेंद्र निगम ने बताया पंचायत चुनाव के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के प्रत्याशी 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2021 के लिए आठ केंद्रों पर नामांकन दाखिल कर सकेंगे। तहसीलदार ने बताया जनपद सदस्य के लिए नामांकन तहसील कार्यालय सोहागपुर में जमा किए जा सकेंगे। वहीं पंच सरपंच के उम्मीदवार रानी गोहान , पंचायत भवन शोभापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य भवन शोभापुर , सोहागपुर की पुरानी तहसील , सेमरी हरचंद , कामती एवं सुपलई में दाखिल करेंगे।
जनपद के 7 वार्ड अनारक्षित श्रेणी में :
पंचायत चुनाव 2014 की आरक्षण सूची के अनुसार ही संपन्न होंगे। इस आधार पर जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा। जानकारी अनुसार जनपद के 17 वार्डों में आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है।जनपद पंचायत सदस्यों के लिए वार्ड क्रमांक 1 अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित वार्ड क्रमांक 3 अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित महिला वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित महिला वार्ड क्रमांक 7 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित महिला वार्ड क्रमांक 9 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वार्ड क्रमांक 10 आरक्षित वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जाति महिला वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जन जाति महिला वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति महिला वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जाति वार्ड क्रमांक 16 अनारक्षित एवं वार्ड क्रमांक 17 अजजा महिला सीट आरक्षित है।
62 पंचायत में होगा निर्वाचन :
पंचायत इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव में आरक्षण की स्थिति वर्ष 2014 के समान ही यथावत रखी गई है। विकासखंड में 4 पंचायत विस्थापित होने के कारण 62 ग्राम पंचायत में पंच सरपंच के पद पुराने 2014 के आरक्षण के आधार पर ही होंगे हैं।