जटाशंकर कांवड़ यात्रा 10 जुलाई को, 9 को मां को चढ़ाएंगे चुनरी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जटाशंकर कांवड यात्रा समिति (Jatashankar Kanwad Yatra Committee) 9 जुलाई को मां नर्मदा (Maa Narmada) को चुनरी चढ़ाएगी। इस दौरान दोपहर 3 बजे से सेठानी घाट (Sethani Ghat) से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जटाशंकर के लिए कावड़ यात्रा 10 जुलाई को सेठानी घाट से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और पचमढ़ी (Pachmarhi) के लिए प्रस्थान करेगी।

कांवड़ यात्रा में लगभग 1500 कांवडिय़े हिस्सा लेंगे। 09 जुलाई को मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई जायेगी तथा यात्रा 10 जुलाई दिन सोमवार को सेठानीघाट से मां नर्मदा का जल कांवड में भरकर प्रारंभ होगी। रात्रि विश्राम आंचलखेड़ा (Aanchalkheda) में रहेगा। 11 जुलाई को सेमरीहरचंद (Semiharchand), 12 जुलाई को सोहागपुर (Sohagpur), 13 जुलाई को पिपरिया (Pipariya), 14 जुलाई को मटकुली (Matkuli), 15 जुलाई को पगारा, 16 अंबामाई रुकते हुए हर्षित विद्या मंदिर होते हुए 17 जुलाई दिन सोमवार को जटाशंकर महादेव भगवान का मां नर्मदा के पवित्र जल से जल अभिषेक किया जायेगा ।

मां नर्मदा के चुनरी महोत्सव में साध्वी प्रज्ञा भारती, अखिल भारतीय महामंत्री साध्वी शक्ति परिषद एवं डॉ. विवेक गुरु कार्यकारी अध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। कांवड़ यात्रा समिति की अध्यक्ष सुश्री राजो मालवीय सहित समस्त पदाधिकारी पं.दिनेश तिवारी, हंसराय, गोर्वधन यादव, गजेन्द्र मालवीय, मुकेश नागर, गोविन्द दुबे, अतुल तिवारी, राजू आगोन, पिंटू ठाकुर, गणेश सोनी एवं अन्य सभी सदस्यों ने आम जनता एवं धर्मावलंबियों से उक्त दोनों धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आव्हान किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!