रेलवे स्टेशन के सामने और पूड़ी लाइन में चला जेसीबी का पंजा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जेसीबी का पीला पंजा आज रेलवे स्टेशन के सामने गुमटियों में बैठे दुकानदारों को उनकी हद में करने और पूड़ी लाइन में नाली पर आकर काउंटर लगाने वाले दुकानदारों की दुकानों पर चला। इसके अलावा पटवा लाइन, सराफा बाजार और बाजार के अन्य क्षेत्रों में भी आज अतिक्रमण मुहिम चली। त्रैमासिक बैठक में विधायक के सख्त निर्देश के बावजूद नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे।

अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, टीआई रामसनेही चौहान, नगर पालिका में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के अलावा नगर पालिका का राजस्व और स्वच्छता विभाग का अमला, पुलिस विभाग से टीम, यातायात की टीम मौके पर मौजूद रही।

प्रभारी सीएमओ चर्चा में रहीं

त्रैमासिक बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिये थे कि बल्कि नाम लेकर निर्देश दिये थे कि अतिक्रमण अभियान में कौन-कौन अधिकारी रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के साथ एई मीनाक्षी चौधरी का नाम भी उन्होंने लिया था, बताया जाता है कि वे इस वक्त प्रभारी सीएमओ हैं। सीएमओ श्रीमती पटले पारिवारिक कारणों से अवकाश पर गई हैं, ऐसे में एई को इस मुहिम में साथ होना था, जो दोनों दिन नदारद रही हैं। उनकी अनुपस्थिति की चर्चाएं आज अतिक्रमण हटाने के वक्त हुई कि नगर पालिका से दूसरी वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर मौजूद रहना चाहिए।

कुछ लोगों ने उठाये सवाल

नगर में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर केवल छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने और बड़े और रसूखदारों के अतिक्रमण की अनदेखी करने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चलीं। रेलवे स्टेशन के सामने के एक दुकानदार ने लिखा कि हमारी दुकानों के ठीक सामने ही रोड के दूसरी तरफ एक रसूखदार ने अनुमति से ज्यादा पर कब्जा कर रखा है, उस तरफ कभी किसी भी मुहिम में नहीं देखा गया।

इनका कहना है….

किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे हैं, जो नालियों पर कब्जा करके बैठे थे, उनको उनकी हद के भीतर भेजा गया है। यानी जो एक्ट्रा था, उसे हटाया है। जहां की बात दुकानदार कर रहे हैं, वहां भी नपती करा लेंगे, यदि ज्यादा मिला तो हटाया जाएगा।

मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम

Leave a Comment

error: Content is protected !!