जेडी लोक शिक्षण ने किया हाई स्कूल एवं हायर सैकंड्री स्कूलों का निरीक्षण

Rohit Nage

Updated on:

सिवनी मालवा। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के चार दिन के बाद ही शिक्षा विभाग कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने की कयावद में जुट गया है तथा अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए भावना दुबे (Bhavana Dubey) संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग ने विकासखंड सिवनी मालवा (Development Block Seoni Malwa) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चतरखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सिवनी मालवा तथा शासकीय हाई स्कूल शैल का आकस्मिक निरीक्षण किया।

संबंधित प्राचार्य को कक्षा दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए संयुक्त संचालक द्वारा शालाओं में प्रयोगशाला कक्षा, पुस्तकालय कक्ष, स्कूल परिसर की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया तथा शाला में दर्ज छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं की जानकारी भी ली गई। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए प्रतिदिन संभाग के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। 6 दिसंबर 2023 से कक्षा 9 वी से लेकर 12 वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं हैं तथा माह फरवरी 2024 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होना है, इसलिए निदानात्मक कक्षाएं लगाकर पाठ्यक्रम को पूर्ण किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!