इटारसी। बुधवार को शिक्षा विभाग की संयुक्त संचालक और उपसंचालक क्षेत्र के स्कूलों में पहुंची, जहां स्कूलों में ताला लगा मिला। जिस पर जेडी भावना दुबे ने नाराजी जाहिर कर स्कूल के गेट पर बच्चियों के साथ बैठकर स्कूल खुलने का इंतजार किया।
इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया एवं रैसलपुर के स्कूल में ताला मिला। दोनों अधिकारी भावना दुबे संयुक्त संचालक एवं ज्योति प्रहलादी उपसंचालक ने समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद में साफ सफाई के निर्देश दिए जारी किए।
वहीं शासकीय हाई स्कूल देशमोहनी में बच्चों को बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही। जेडी भावना दुबेे ने बताया कि लगातार निरीक्षण किया जाएगा, सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे, नियम अनुसार अध्यापन का कार्य करना सुनिश्चित करें। अगर आगामी निरीक्षण में पुनरावृति होती है तो, एक वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव भी वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाएंगे।