नर्मदापुरम। जिले में पहली बार जापानी इंसेफेलाइटिस अर्थात दिमागी बुखार से बचाव के लिए जेई टीकाकरण अभियान आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में 1 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए आज से प्रारंभ हो गया है।
जिला चिकित्सालय में श्रीमती नीतू यादव नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर, डॉ दिनेश देहलवार सीएमएचओ, डॉ आर प्रजापति सिविल सर्जन, डॉ राजेश महेश्वरी चिकित्सा अधिकारी ने, इटारसी में भरत वर्मा विधायक प्रतिनिधि, डॉ आरके चौधरी अधीक्षक, सुनील साहू शहरी सुपरवाईजर ने, सुखतवा में सरपंच सुखदेव ईरपाचे, डॉ आरएस मीणा सीबीएमओ, डॉ सपन गोयल ने, माखननगर में नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य सभी ब्लॉकों में जनप्रतिनिधि संस्था प्रभारियों द्वारा जेई टीका अभियान का शुभारंभ किया।
प्रथम चरण में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य संस्थानों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में जेई टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में यह अभियान स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। आज प्रथम दिन जिले के 6271 बच्चों को जेई जीवेक का टीका लगाया। इटारसी में 888, सोहागपुर में 1453, बनखेड़ी में 418, माखननगर में 367, नर्मदापुरम में 175, डोलरिया में 486, पिपरिया में 894, सिवनी मालवा में 350 और सुखतवा में 1240 बच्चों को टीकाकृत किया।
किसी भी हितग्राही को कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है, जेई टीका का अगला सत्र 1 मार्च शुक्रवार को आयोजित होगा। इटारसी में बुधवार को ओझा बस्ती एवं वार्ड 7 में जेई अभियान का विशेष टीकाकरण कार्य किया जाएगा।