- तीन माह की यात्रा पर गादी के मुख्य आचार्य, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इटारसी। रामानुज संप्रदाय (Ramanuja sect) की तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य में नानगुनेरी स्थित तोताद्री गादी के प्रमुख परमहंसेत्यादी श्री मधुरकवि वानमामलै रामानुज जीयर स्वामी (Ramanuja Jeeyar Swami) महाराज देश के कई राज्यों में स्थित गादी से जुड़ी यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान महाराज श्री का आगमन बैंक कालोनी (Bank Colony) स्थित श्री निवास मंडप (Sri Nivas Mandap) में हुआ, यहां इटारसी ( Itarsi) में विराजमान आचार्य श्री के सानिध्य में अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामचार्य भागवत गोष्ठी (All India Sri Swami Sitaramacharya Bhagwat Gosthi) ने स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य (Swami Sudarshanacharya) महाराज एवं श्री श्री 1008 स्वामी रामकृष्णाचार्य (Swami Ramakrishnacharya) के सानिध्य में श्री तोताद्रि स्वामी महाराज का पाद पूजन विधि विधान से किया गया। यात्रा प्रवास पर आए महाराज श्री का भव्य स्वागत कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया, स्वामी जी का मंगल एवं जयघोष लगाए।
स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज ने बताया कि तोताद्रि स्वामी महाराज रामानुज संप्रदाय की देश की आठ प्रमुख गादियों में से प्रथम श्री तोतादृ गादी के आचार्य हैं, इटारसी से वे अयोध्या (Ayodhya) एवं उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal) होते हुए जगन्नाथ (Jagannath) जी का दर्शन कर पुन: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से होकर तमिलनाडु स्थित अपने मठ पर पहुंचकर यात्रा को विराम देंगे।
पूरी धार्मिक यात्रा तीन माह की है, जगह-जगह संप्रदाय से जुड़े अनुयायियों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। महाराज श्री के आगमन को लेकर श्री निवास मंडप परिसर में आकर्षक साज सज्जा की गई थी, पूरे विधि विधान के साथ उनका पाद पूजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन एवं जयघोष कर महाराज श्री का स्वागत एवं उपदेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।