इटारसी। नाला मोहल्ला में एक महिला के साथ उसके जेठ ने छेड़छाड़ की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि 19 दिसंबर को 12 बजे जब वह घर में थी तो जेठ रामशंकर तिवारी ने घर में घुसकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की। उसके चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा और वहां से चला गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।