2 लाख 36 हजार रुपये के जेवरात व मोबाइल जब्त, इटारसी का है आरोपी

Post by: Manju Thakur

रात्रि मे रेल्वे इटारसी से खंडवा के मध्य ट्रेन था घटना को अंजाम

यात्रियो को सोते समय बनाता था निशाना

इटारसी। जीआरपी ने रेलवे क्षेत्र में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी का सामान जब्त किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान ने बताया कि जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कूल्हाड़ा के सतत मार्गदर्शन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटि एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही थी।
इसी दौरान 08 जनवरी 25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त पर उन्होंने तत्काल टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान प्लेटफार्म नंबर 7 बेस किचन के पास खंडवा छोर , रेलवे स्टेशन इटारसी में रवाना किया, जहां पर एक संदेही दिखा। पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शिवम बस्तरवार पिता राजेंद्र कुमार बस्तरवार उम्र 20 साल निवासी न्यू गरीबी लाइन जाटव मोहल्ला वार्ड न0 13 इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम बताया।आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर थाने के विभिन्न प्रकरणो में चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी का सामान घर में रखा होना बताया।

चोरी किए गए जेवरात एवं मोबाइल जब्त

आरोपी शिवम के घर न्यू गरीबी लाइन पहुँचने पर वहां घर के अंदर मरम्मत का कार्य चल रहा था और सभी सामान छत में रखा था। आरोपी ने छत पर रखी एक लोहे की बड़ी पेटी खोलकर उसके अंदर छिपाकर रखे हुये पीले रंग के सोने की धातू जैसी एक मंगलसूत्र एवं एक अंगूठी निकाल कर पेश किया। जिनका अनुमानित वजन करीबन मंगल सूत्र का वजन करीब 5 ग्राम कीमती करीबन 45000/रुपए एवं अंगूठी का वजन करीब 3 ग्राम कीमती करीबन 30000/रुपए के कुल कीमती 75000/रुपए के विधिवत जब्त किया।

आरोपी द्वारा उसी पेटी के अंदर कपड़ो के नीचे छिपाकर रखे 04 मोबाइल फोन कीमती 1,60,000/रुपए के मिले। मोबाइलों के संबंध में आरोपी शिवम ने पूछने पर बताया कि यह सभी मोबाइल रेल्वे स्टेशन इटारसी के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से पूर्व में चोरी किए थे तथा बेचने के उद्देश्य से घर में पेटी मे छिपाकर रखे थे।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 35 (1-ड) BNSS, 303 (2), 305 (सी) BNS का पाया जाने से विधिवत समक्ष गवाहों के जब्त किया। इस प्रकार आरोपी से उक्त प्रकरण में चोरी किया गया सम्पूर्ण माल 02 लाख 36 हजार रुपये का जब्त किया गया है।

सराहनीय भूमिका

उक्त सराहनीय कार्य में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरी० रामस्नेह चौहान, उपनिरी0 श्रीलाल पड़रिया, प्र0आर0 678 कृष्ण कुमार, आर0 467 सुमित, आर0 651 विष्णुमूर्ति,आर0 441 अमित आर0 107 मनोज इवने की सराहनीय भूमिका रही ।

error: Content is protected !!