मकान और दुकान से डेढ़ लाख से अधिक के गहने चोरी

मकान और दुकान से डेढ़ लाख से अधिक के गहने चोरी

इटारसी। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 3:30 बजे आत चोर ने ग्राम धाईं में एक मकान और दुकान से अज्ञात ने सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपए से अधिक के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है।

पथरोटा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। कार्यवाहक उपनिरीक्षक मानिक सिंह बट्टी के अनुसार अरविंद पिता रामगोपाल महतो ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके ग्राम धाईं स्थित मकान और दुकान से अज्ञात ने तीन मंगलसूत्र तीन तोला वजन के, कान के झाले एक तोला, एक जोड़ी बाली एक तोला, तीन जोड़ पायजेब तीन पाव, गजरा एक पाव, चांदी के कड़े 13 नग सहित 1 लाख 60 हजार रुपए के जेवर चोरी कर लिये हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!