झरोखा : श्री नर्मदा जयंती विशेष…नमामि मातु देवी नर्मदे

Post by: Manju Thakur

पंकज पटेरिया :
पुण्य सलिला नर्मदा जी हमारी जीवन रेखा है। अन्नदा, जलदा, प्राणदा नर्मदा मईया से अलग हमारा कोई वजूद ही नहीं। हमारे सारे कारज संस्कारो की वे साक्षी रहती है। माँ रेवा का जयंती महोत्सव माघ शुक्ल सप्तमी मकर के सूर्य में मध्यान विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है। नर्मदा मन्दिर के मुख्य अर्चक डा गोपाल प्रसाद खद्दर, आचार्य पंडित नरेश परसाई और पंडित सोमेश परसाई बताते है कि १९७८से सबसे पहले सिद्ध संत ब्रम्हलीन राधे महाराज सहयोगी स्व. ज्ञानचंद मस्टे ने चल समारोह शुरू किया था ।मोरछली चौक नर्मदा जी की शोभा यात्रा निकली गई थी। १९८२ में जन सहभागी से आयोजन का स्वरूप बड़ा, नावो के मंच बनाकर मातारानी की पूजन अभिषेक की परम्परा शुरू हुई। सहशत्रो प्रज्वलित दीप नर्मदा जी छोड़े जाने से की परंपरा शुरू हुई। जल विग्रह में प्रवाहित ये सैकड़ों दीप एक अलौकिक अल्हादकारी परिदृश्य उपस्थित कर देते है। मुझे याद है जब भारत में दूरदर्शन नहीं आया था, पश्चिम जर्मनी की टीवी टीम नर्मदा जयंती महोत्सव कवर करने नर्मदापुरमआई थी। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं जो मुझे टीम को ब्रीफ देने का अवसर नर्मदा माँ ने दिया था। धीरे धीरे नर्मदा जयंती उत्सव विराट रूप लेता गया और इसमें संत महात्माओं के साथ राजनेता शामिल होने लगे। इससे विकास आदि के कामों की भी घोषणा हुई प्रगति हुई। प्रदूषण मुक्ति घाटो की मरम्मत आदि की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण काम हुए। बहुत से होने भी है। बहरहाल माँ नर्मदा की महिमा अपरंपार है। इनके दर्शन मात्र से सारे पाप क्षय हो जाते है। शिव के दिव्यरूप से प्रगट होने से महेश्वरी गंगा दक्षिण भाग में स्थित होने से दक्षिण गंगा सरस्वती गंगा ब्रामही गंगा जी रूप मैं वंदनीय है। मत्स्य पुराण में वर्णित है। नर्मदा पितरों की पुत्री है, लिहाजा पावन नर्मदा तट पर किया गया श्राद्ध अक्षय होता है। माँ सिद्धेश्वरी है, मोक्षदाई है। यहां जल राशि में मिलने वाले साधारण कंकड़ को जय शिवशंकर मानकर पूजन की जाती है। उनकी प्राणप्रतिष्ठा विराजते ही हो जाती। इन्हीं कंकड़ों से आँध्रप्रदेश में नर्मदेश्वर का भव्य मंदिर बना है। उसके लिए करीब सवा लाख पत्थर नर्मदा जी से एकत्र किए गए थे। अनेक संत महात्माओं की नर्मदा के चरणों में तपस्या की विद्यमान समाधि या स्मारक छतरियां इस बात के जीवंत प्रमाण है। प्रख्यात मानस विद प्रभुदयाल रामायनी बताते है भगवान श्री राम के चारु चरणों के पावन स्पर्श से वनगमन के समय पुण्य सलिला नर्मदा क्षेत्र धन्य हुआ। वहीं यक्ष राज कुबेर लंकेश रावण ने भी मेकलसुता तट पर तपस्या की।
शोध से यह भी प्रमाणित हो गया है नर्मदा जल में अनेक ओषधितत्व है, सेवन, स्नान से अनेक बीमारियां ठीक होती है। बाबई ब्लाक के सूर्य कुंड नामक स्थान पर नर्मदा जी में स्नान करने से विभिन्न चर्म रोग अच्छे हो जाते है। यह भी मान्यता है काल सर्प रोग से मुक्ति मिलती है।
विष्णु पुराण में एक मंत्र भी है।
ॐ नर्मदा नम प्रात, नर्मदा नमो निधि। नमोस्तुते
नर्मदे तुभ्यम, त्राहि मा विष सर्पत।
कहते इस मंत्र को अभिमंत्रित कर घर की देहरी पर बांधने से, नर्मदा जी में सूर्योदय के समय स्नान करने से काल सर्प योग की निवृति हो जाती है। बहरहाल इस साल भी २८ फ़रवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की भव्य तैयारी चल रही है।
मंदिरों घाटों पर मनोहारी साजवट की जा रही। माना जा रहा है विभिन्न संत महात्माओं के साथ नर्मदा की गोद में पले बडे वरद नर्मदा पुत्र लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा मैया के आल्हादकारी महोत्सव में शामिल होंगे। इस पावन उत्सव की भक्ति पूर्ण अगवानी अपने घर आंगन में दीप जलाकर हमे भी कर पुण्य अर्जन करना चाहिए।
नर्मदे हर।

pankaj pateriya

पंकज पटेरिया
वरिष्ठ पत्रकार
साहित्यकार
9340244352 ,9407505651

Leave a Comment

error: Content is protected !!