झरोखा : मोदी जी के नौ साल, फक्र से कहिए बेमिसाल

झरोखा : मोदी जी के नौ साल, फक्र से कहिए बेमिसाल

: पंकज पटेरिया –
विश्व भर में लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालते हुए चतुर्दिक हर क्षेत्र में सफलता की पताका फहराते हुए 9 साल पूरे किए। उनके कुशल नेतृत्व में भारतवर्ष की विश्व में यश कीर्ति श्री वृद्धि हुई है, बल्कि विश्व जन के ह्रदय में सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ी है।
इस गौरव यात्रा में प्रधानमंत्री की रहनुमाई में सरकार ने आज राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को उचाईयों पर पहुंचा दिया है। आज फ्रेंचईयल फाईप से टॉप फाइव पहुंचाने का शानदार काम हुआ है।
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन में बताया श्री मोदी की सरकार के दौर में 2014 से 2023 तक की यात्रा में हर क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन हुआ है और देश ने विकास और प्रगति के नए आयाम उद्घाटित किए हैं।
वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के सवालों के जवाब देते कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था ने नई ऊंचाई तय की है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के गरीब वंचित किसानों महिला समिति सभी वर्गों का विकास हुआ है। विदेश में भी भारत की छवि और उन्नत हुई है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
नर्मदे हर

पंकज पटेरिया (Pankaj Pateriya)
वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार
ज्योतिष सलाहकार
9893903003
9340244352

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: