पंकज पटेरिया :
राजधानी की एक आला अधिकारी और लेडी पुलिस कप्तान साइकिल सवार यदि आपके घर द्वार आकर दस्तक दे दे ,तो जनाब चौकिए नहीं। जी आपकी मददगार है और आपकी कुशल क्षेम जानने और इलाके में अमन चैन के हालात जानने साइकिल से दौरा करती हैं।
इलाके की जांबाज पुलिस कप्तान का नाम है किरण लता केरकेट्टा। पुलिस कप्तान किरण लता जी आईपीएस है और उन्हें 4 जनवरी 2022 को देहात एसपी की हैसियत से कमाल संभाली।
इसके पहले इंदौर में रेलवे की पुलिस कप्तान थी, वहां भी साइकिल से चलती थी। अपने पेशेंन के साथ इलाके के गांव देहात में साइकिल से पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करती हैं उनके हालचाल जानती हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती हैं, बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताती हैं। ओर तो और बच्चों को हरस्थिति में स्कूल भेजने का आग्रह करती हैं।
उनका मानना है साइकिल चलाने से जहां सेहत अच्छी रहती है वहां पर्यावरण भी अच्छा रहता है। काश उनसे प्रेरणा लेकर हम सब भी पर्यावरण की बेहतरी के लिए पहले सप्ताह में 1 दिन साइकिल चलाएं सच मानिये बड़े चमकदार नतीजे हासिल होंगे।
नर्मदे हर।
पंकज पटेरिया
वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार
भोपाल
9340244352 ,9407505651