इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Sindhi Samaj) एवं झूलण सेवा समिति द्वारा आयोजित 40 दिवसीय झूलेलाल चालीहा महोत्सव का रविवार को धूमधाम से समापन हुआ। इस अवसर पर समाज के व्रतधारियों ने पूजन अर्चन के बाद अपना व्रत खोला। संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि बहराणा साहब का पूजन कर जुलूस के रूप में नर्मदा नदी में विसर्जन किया गया। दोपहर में मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सबसे पहले सिंधी समाज द्वारा इस चालीहा महोत्सव की शुरुआत इटारसी से की गई थी। अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए समाज के बच्चे महिलाएं और पुरुष चालीहा का व्रत करते हैं।
विवेक सागर भी पहुंचे थे
ओलंपियन विवेक सागर भी भगवान झूलेलाल के मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे थे। इस अवसर पर सिंधी समाज की ओर से टॉवेल और प्रसाद देकर विवेक सागर का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव और अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। विवेक सागर को अपने बीच पाकर सिंधी समाज के युवक-युवतियों ने विवेक के साथ सेल्फी भी ली।